नैनीताल । नैनीताल जिले के ग्राम सभा मलुवाताल में गुरुवार को गुलदार ने एक महिला को मार दिया। घटना के बाद गांव में बाघ को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त भय है। साथ ही प्रशासन के खिलाफ भी ग्रामीणों में आक्रोश है।
जानकारी के अनुसार मलुवाताल गांव की तोक कसाइल निवासी इंद्रा देवी (35) पत्नी मोहन बेलवाल दोपहर में गौशाला के समीप घास काटने गयी हुई थी, ज़ब देर रात तक घर नहीं आई तो परिजनों ने खोजबीन की तो घर से कुछ दूर पर गुलदार ने महिला को मार डाला था और उसे खा रहा था। ग्रामीणों के शोर करने के बाद भी वह नहीं भागा और ग्रामीणों को झपटने लगा। महिला के शरीर का कुछ ही भाग शेष बचा है। महिला छोटे -छोटे बच्चों को छोड़ गयी है। घटना के बाद गांव में प्रशासन के खिलाफ तीव्र आक्रोश है। ग्रामीणों ने नरभक्षी बाघ को मारने की मांग की है।
इधर जंगलियागांव की ग्राम प्रधान राधा कुलियाल ने बताया कि वह कई लंबे समय से क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग कर रहे थे परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रेम सिंह कुलियाल ने भी घटना पर कड़ा दुख व्यक्ति किया है। इधर जिला पंचायत सदस्य अनिल चनौतिया ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि लंबे समय से बाघ का आतंक छाया हुआ है। उसके बाद भी शासन-प्रशासन नहीं जागा और बाघ को नहीं पकड़ सका।