नैनीताल । नैनीताल में भारी हिमपात के बाद शहर के कई हिस्सों में 72 घण्टे बाद भी विद्युत आपूर्ति बहाल न हो सकने से लोगों में विभाग के प्रति गहरा रोष व्याप्त है । लोगों ने इसे विभाग की नाकामी बताते हुए कड़ी आलोचना की है । इधर पुलिस ने रविवार को भी पर्यटक वाहनों को नैनीताल नहीं आने दिया जिससे बाहर से आ रहे पर्यटक निराश होकर लौट गए अथवा कई किमी पैदल चलकर नैनीताल हिमपात देखने आए ।
नैनीताल के शेरवानी क्षेत्र ,सैनिक स्कूल,हंस निवास, अयारपाटा, अपर चीना माल, स्टोनले क्षेत्र में चार दिन से विद्युत आपूर्ति न होने से जनता को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है । लोगों के मोबाइल फोन या तो स्विच ऑफ हैं या फिर उन्हें मोबाइल चार्ज कराने बाजार जाना पड़ रहा है । विभाग के इंजीनियरों ने रविवार को विद्युत आपूर्ति बहाल करने का दावा किया था जो झूठा साबित हुआ ।
इधर शहर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जाने वाले मार्गों में अभी भी बर्फ जमी हुई है । मल्लीताल बलरामपुर हाउस से शेरवानी को जाने वाले मार्ग से आज सुबह शेरवानी होटल व आरिफ होटल प्रबंधन द्वारा अपने कर्मचारियों के सहयोग से बर्फ हटाई । जिससे इस मार्ग में पैदल यात्रियों के साथ ही वाहनों की आवाजाही भी शुरू हो गई ।
दूसरी ओर पुलिस ने पर्यटक वाहनों को रविवार को भी नैनीताल नहीं आने दिया और पर्यटक नारायननगर,रूसी बायपास, ताकुला क्षेत्र में अथवा पैदल नैनीताल पहुंचकर हिमपात का लुत्फ ले रहे थे