नैनीताल । शहर के प्रमुख विद्यालय मोहनलाल साह बाल विद्या मंदिर का वार्षिकोत्सव मंगलवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ ।

वार्षिकोत्सव के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त मुख्य सचिव डॉ0 इंदू कुमार पांडे, पद्मश्री अनूप साह, वाइस चेयरपर्सन अमिता शाह,बालिका इंटर कॉलेज की पूर्व प्रधानाचार्य रेखा त्रिवेदी, विद्यालय के प्रबंधक विनय साह आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर वार्षिकोत्सव की शुरआत की । जिसके बाद छात्राओं ने स्वागत गीत,सरस्वती वंदना, गंगा का स्वर्ग से अवतरण व वर्तमान में माँ गंगा का प्रदूषण से दूषित होने पर आधारित नाटक, हिंदी, अंग्रेजी नाटक, फ्यूजन डांस,गोवा डांस,महिषासुर मर्दन, लाइट का मनमोहक प्रदर्शन कर अभिभावकों व छात्रों का भरपूर मनोरंजन किया । ये नाटक अत्यंत ज्ञानवर्धक थे । जो 29 मई व 31मई को अयोजित किये गए ।

ALSO READ:  बॉलीवुड अभिनेता संजय मिश्रा ने कहा "नैनीताल में होता है अपनेपन का अहसास" ।

कार्यक्रम का संचालन इंदु जोशी व गीतू साह ने किया । समारोह में सेंट जोजफ कॉलेज की प्रधानाचार्य ब्रदर पिंटो, लॉंगव्यू पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य भुवन त्रिपाठी,सुनीता साह,कर्नल साह,कुम कुम रौतेला,आलोक साह,गीता साह,अमीता साह,मोनिका साह आदि मौजूद थे । इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य अनुपमा साह ने अतिथियों का स्वागत किया और विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की । समारोह में शिक्षिकाएं सी चन्द्रा,नीमा साह, शैलजा मेहरा,शैफाली साह,नवीन बेगाना,सीमा करगेती,चन्द्रा तिवारी,निहारिका गुसाईं,प्रेमा गुसाईं,लता पाठक,यशोदा बिष्ट कार्की सहित बड़ी संख्या में शिक्षिकाएं,अभिभावक व गणमान्य नागरिक मौजूद थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page