नैनीताल । सोमवार की सुबह नैनीताल में हुई मूसलाधार बारिश से नाले उफ़न आये और नाले बन्द होने से कूड़ा कचरा सड़कों में आ गया । इसके अलावा माल रोड सहित कई स्थानों में सीवर लाइन ओवर फ्लो होने से गन्दगी वर्ष के पानी के साथ झील में समा गई ।
यहां आज सुबह 3 से 5 बजे के बीच तेज बारिश हुई । सुबह कुछ देर के लिये बारिश रुकी । किन्तु 8 बजे बाद फिर बारिश शुरू हो गई । इस बारिश से गर्मी से राहत मिली है । साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में काश्तकारों में खुशी है । इधर मौसम विभाग ने एक दो दिन मौसम खराब रहने व बारिश होने का अलर्ट जारी किया है ।