नैनीताल । सोमवार की अपरान्ह में एक कार के नैनीताल हल्द्वानी रॉड में बल्दियाखान व नयना गांव के बीच में असन्तुलित होकर गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार 4 लोग घायल हो गए ।घायलों को पुलिस ने रस्सी के सहारे खाई से निकाला। जिन्हें बी डी पांडे अस्पताल में भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार नगीना बिजनौर निवासी 4 युवक अपनी आर्टिका कार संख्या यूपी 20 सीए 8401 से नैनीताल घूमने आए थे। जो नैनीताल से वापस लौट रहे थे । बल्दियाखान नैनागांव के बीच उनकी कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। खाई में गिरने से कार में सवार चारों युवक घायल हो गए जिसके बाद राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल ही क्षेत्र में पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को खाई से बाहर निकाला और अस्पताल भेज दिया।
रूसी बाईपास चौकी इंचार्ज एसआई महेंद्र प्रसाद ने बताया की सड़क हादसे में 30 वर्षीय आदिल, दीगर (30),आसिफ (28) कल्लू (25) गंभीर रूप से घायल हो गयर है जिन्हें उपचार के लिए बीडी पांडे अस्पताल भेज दिया गया है।
इमरजेंसी में तैनात डॉ अजहर ने बताया कि गहरी खाई में गिरने के कारण लोगों को गंभीर चोटें आई हैं जिसमे आदिल नाम का युवक अधिक घायल है। जिसका उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।