नैनीताल । नैनीताल में हो रहे भारी हिमपात से जनजीवन प्रभावित हो गया है । लगातार हो रहे हिमपात से शहर के ऊपरी इलाकों में वाहनों के साथ साथ पैदल यात्रियों का आवागमन बन्द हो गया है । स्नोभ्यु किलबरी आदि ऊंची पहाड़ियों में एक फीट से मोटी बर्फ की चादर बिछ गई है । हिमपात माल रोड सहित तल्लीताल के इलाकों में भी हो रहा है । माल रोड में भी वाहन अब रेंग कर चलने लगे हैं और कई वाहन माल रोड में फंस गए हैं । शहर के कुछ हिस्सों में विद्युत आपूर्ति भी बाधित हुई है । घरों की छत,पेड़ों की टहनियां,सड़कें सब बर्फ से ढक गई हैं । पूरा शहर कोहरे से ढका हुआ है और लोग घरों में दुबके हुए हैं । हिमपात के बाद यहां राजनीतिक दलों का चुनाव प्रचार भी ठप है और प्रत्याशी भी अपने कार्यालय व घर में बैठे हुए हैं । मौसम विभाग ने 4 फरवरी को भी बारिश व हिमपात की आशंका जताई है । जिससे स्थानीय लोग बिजली व पानी की आपूर्ति बाधित होने की सम्भावना से डरे हुए हैं ।