नैनीताल । नैनीताल की माल रोड में प्रवेश करने वाले वाहनों को अब नए टोल बूथ पर टोल टैक्स देना होगा।
अधिशासी अधिकारी नगर पालिका (आईएएस) राहुल आनंद ने टोल टैक्स के ठेकेदार को पत्र
लिखकर नवनिर्मित टोल गेट से काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि ठेकेदार नवीन अग्रवाल के नाम लिखे पत्र में अधिशासी अधिकारी
ने निर्देश दिए हैं कि स्थानीय लोगों की सुविधा को देखते हुए परीक्षण के आधार पर नवनिर्मित टोल टैक्स गेट से काम संचालित किया जाए।
पूर्व जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्बयाल के कार्यकाल के दौरान माल रोड में कुमाऊंनी शैली पर टोल बूथ का निर्माण किया गया था जिसमें कुछ दिन तक बूथ
से काम संचालित हुआ लेकिन स्थान की कमी के चलते क्षेत्र में जाम लगने लगा था जिसको देखते हुए पूर्व स्थान से टोल गेट का संचालन किया जा रहा था।
दूसरी ओर अब एक बार फिर से नगर पालिका प्रशासन ने ठेकेदार को पत्र लिखकर
नवनिर्मित टोल बूथ को संचालित करने के आदेश दिया है । देखना यह है कि अबकी
बार नए टोल बूथ से कितनी सुविधा तथा कितनी असुविधा होती है?