नैनीताल । नैनीताल व आसपास के क्षेत्रों में 2 बजे बाद भारी बारिश हुई है । इस भारी बारिश से नैनीताल में जनजीवन प्रभावित हुआ है ।

मौसम विभाग ने 11 अगस्त को नैनीताल जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया था । जबकि 12 व 13 अगस्त के लिये अत्यधिक बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है ।

ALSO READ:  सख्ती--: कुमाऊँ आयुक्त की जन सुनवाई में भूमि विवाद के कई मामले सुलझे ।

नैनीताल में गुरुवार की रात से शुक्रवार की अपराह्न तक बारिश नहीं हुई थी । लेकिन दोपहर 2 बजे बाद बारिश शुरू हो गई । अपरान्ह तीन बजे बाद मूसलाधार बारिश हुई । जिससे नाले उफ़न आये और सड़कों में पानी नालियों की तरह बहने लगा । प्रशासन द्वारा स्कूलों में अवकाश घोषित करने से स्कूली बच्चे व अभिभावक भारी बारिश में भीगने से बच गए ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page