नैनीताल ।  डी.एस.ए.एवं गैलेक्सी स्पोर्ट्स क्लब नैनीताल द्वारा कैनरा बैंक के सहयोग से आयोजित
 स्व.एन.के. आर्या मैमोरियल क्रिकेट कप  का शुक्रवार को डी एस ए ग्राउंड में शुभारम्भ हुआ । प्रतियोगिता का उदघाटन मुकाबला शेरवानी इलेवन ने जीता।
       प्रतियोगिता के उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक रानीखेत डा0 प्रमोद नैनवाल थे । जबकि अति विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी नैनीताल राहुल साह एवं विशिष्ट अतिथि प्राची आर्या शाखा प्रबंधक केनरा बैंक व नैनीताल की विधायक सरिता आर्य थी । इस मौके पर अतिथियों का स्वागत करते हुए विधायक नैनीताल सरिता आर्या ने कहा  कि नैनीताल की युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए ऐसी प्रतियोगिताएं मील का पत्थर साबित होंगी।
इस दौरान डीएसए महासचिव अनिल गड़िया, हरीश भट्ट, मोहित आर्या, कमलेश ढौंडियाल, विकी राठोर, मोहित साह, मनोज जोशी, भूपेन्द्र बिष्ट, मंजू रौतेला, गजाला कमाल,
तारा राणा, मीनू बुधलाकोटी, तारा बोरा, रोहित भाटिया, सलमान अली, भगवत रावत, कैलाश रौतेला, अरुण कुमार, संजय कुमार, आयुष भंडारी आदि मौजूद रहे।
प्रतियोगिता का पहला मुकाबला शेरवानी इलेवन एवं न्यू जनरेशन नैनीताल के मध्य खेला गया। पहले खेलते हुए शेरवानी इलेवन ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यू जनरेशन नैनीताल की पारी 142 रनों पर सिमट गई। शेरवानी इलेवन ने शेरवानी 16 रनों से जीत दर्ज की।
शेरवानी इलेवन के विवेक कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
अंपायर गोपाल गैड़ा, मनीष बिष्ट, स्कोरर धीरज पांडे, उद्घोषक नवीन पांडे और अनिल नेगी रहे।
आयोजक मंडल में आयोजक सचिव दीवान सिंह रौतेला, दीपक मटियाली, प्रहलाद रावत, सतीश उपाध्याय, प्रमोद कुमार, अभिषेक कुमार एवं हरीश सिंह राणा मौजूद रहे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page