नैनीताल । 14 मई को नैनीताल में भाजपा नेता मनोज जोशी व आशा वर्कर्स यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष कमला कुंजवाल के मध्य हुआ विवाद तूल पकड़ता जा रहा है । इस मामले में आज आशा वर्कर्स यूनियन ने तल्लीताल डांठ में धरना प्रदर्शन कर भाजपा नेता मनोज जोशी के खिलाफ नारेबाजी की । आशा वर्कर्स ने चेतावनी दी है कि यदि आरोपी भाजपा नेता के खिलाफ कार्यवाही न हुई तो वे आवश्यक सेवाएं बाधित करने को विवश होंगी । उन्होंने यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष कमला कुंजवाल को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग जिलाधिकारी से की है ।
ज्ञात हो कि 14 मई को मुख्यमंत्री के नैनीताल पहुंचने की सूचना पर आशा वर्कर्स यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष कमला कुंजवाल अपनी विभिन्न मांगों के सम्बंध में ज्ञापन देने नैनीताल क्लब जा रही थी । जहाँ नैनीताल क्लब के निकट स्थित एक रेस्टोरेंट में विधायक व भाजपा नेता मनोज जोशी व अन्य लोग मिले और इन नेताओं से मुख्यमंत्री से मिलाने का आग्रह करने लगी तो मनोज जोशी ने कमला कुंजवाल व अन्य पर विधान सभा चुनाव में भाजपा का समर्थन न करने के आरोप लगाए । कमला कुंजवाल का आरोप है कि इस दौरान मनोज जोशी ने उनसे आपत्तिजनक व्यवहार किया । जिसके खिलाफ उन्होंने कोतवाली में तहरीर भी दी है । इस तहरीर के खिलाफ मनोज जोशी ने भी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है और कमला कुंजवाल पर कॉलर पकड़ने के आरोप लगाए हैं । पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ एन सी आर दर्ज की है । इधर आज आशा कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि आशाओं के साथ दुर्व्यवहार करने वाले नेता के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाय। साथ ही उक्त व्यक्ति की धमकी के मद्देनजर आशा यूनियन की अध्यक्ष कमला कुंजवाल को सुरक्षा प्रदान की जाय और कोतवाली नैनीताल में दर्ज शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करने का निर्देश दिया जाएं। कहा कि कोई कार्रवाई न होने पर वह उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान आशा यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष कमला कुंजवाल, भगवती शर्मा, तुलसी देवी, रमा गैंडा, आशा देवी, बसंती रौतेला, पुष्पा, उमा, हीरा देवी व हेमा ठठोला सहित दो दर्जन से अधिक आशा कार्यकर्ता मौजूद थे ।