नैनीताल । स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के तहत रविवार को नैनी झील,फ्लैट मैदान व आसपास वृहद स्तर पर सफाई की गई ।
नगर पालिका परिषद, नैनीताल के अध्यक्ष सचिन नेगी, 15 वीं वाहनी एनडीआरएफ कमान्डेन्ट सुदेश कुमार के निर्देश पर एन डी आर एफ भवाली के उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में एन डी आर एफ की टीम, एन सी सी, विभिन्न विद्यालयों के एन एस एस टीमें, नेहरू युवा केन्द्र नैनीताल के युवा अधिकारी डॉल्बी तेवतिया व उनके कार्यकर्ता, महिला समूहों की महिलाओं ने बढ़चढ़कर भागीदारी की । सफाई अभियान में आलोक उनियाल, अधिशासी अधिकारी-ग्रेड-1, श्रीमती पूजा, अधिशासी अधिकारी-ग्रेड-2,सभासद गजाला कमाल, कर अधीक्षक सुनील खोलिया, सफाई निरीक्षक उदयवीर सिंह, कर निरीक्षक हिमांशु चन्द्रा, मोहन सिंह चिलवाल, विभिन्न विद्यालयों के एन एस एस प्रभारी के नेतृत्व में पालिका प्रशासन की टीम,नालसा कार्यालय , बैंकर्स, राजकीय पोलीटेक्निक कॉलेज के प्रधानाचार्य, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय की एन एस एस प्रभारी मीनाक्षी बिष्ट एवं एन०यू०एल०एम० योजना अन्तर्गत गठित महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा नैनीताल नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत वृहद रूप से सफाई / स्वच्छता अभियान का संचालन किया गया। जिसके तहत नैनीताल नगर क्षेत्र से करीब 01.50 टन कुडा एकत्रित किया गया।
इससे पूर्व एन डी आर एफ ने भवाली में दो हफ्ते तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया था । जिसके तहत भवाली व आसपास के क्षेत्रों में सफाई की गई ।
इधर भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय की इंटरैक्ट क्लब की इकाई ने विद्यार्थियों तथा शिक्षकों के साथ मिलकर विद्यालय के निकटवर्ती क्षेत्र में सफ़ाई अभियान चलाया तथा रैली के माध्यम से आस पास के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया । विद्यालय परिसर में भी खेल मैदान निर्माण हेतु छात्र छात्राओं द्वारा श्रम दान किया गया । इस अभियान में विद्यालय के शिक्षक मुक्ता चौधरी , चंद्र प्रकाश, उत्कर्ष, आलोक भट्ट, मनोज कुमार, हिमांशु, गोविंद रौतेला , भोला सिंह, दीवान सिंह आदि लोगो ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ।