नैनीताल । कुमाऊं के विभिन्न हिस्सों से होते हुए गोलज्यू संदेश यात्रा के 5 मई को नैनीताल आगमन पर यहां जोरदार स्वागत करने का निर्णय लिया गया ।
विभिन्न संगठनों की यहाँ हुई बैठक में बताया गया कि गोलज्यू संदेश यात्रा 5 मई को दोपहर 1 बजे नैनीताल क्लब चौराहे पर पहुंचेगी । वहां से शोभायात्रा के रूप में राम सेवक सभा मल्लीताल के प्रांगण में स्थानीय नागरिकों व पर्यटकों के दर्शन हेतु आधे घंटे विश्राम दिया जाएगा और बाद में बाजार भ्रमण करते हुए ठंडी सड़क गोलू देवता के मंदिर तक जाएगी। जहां पर पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरण होगा और गोल्ज्यू संदेश यात्रा अपने गंतव्य गोलू देवता मंदिर घोड़ाखाल के लिए प्रस्थान करेगी। आज की बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन सिंह नेगी, प्रधानाचार्य बालिका विद्या मंदिर गीता व्यास, प्रधानाचार्य सैनिक स्कूल नैनीताल विशन सिंह मेहता ,पूर्व पालिका अध्यक्ष मुकेश जोशी, मंटू, अनूप शाही , त्रिभुवन फर्त्याल , भीम सिंह कार्की ,एच. एस. राणा , रेखा त्रिवेदी राम सेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह ,हिमांशु जोशी, रुचिर साह, अमर साह आदि मौजूद थे। बैठक का संचालन नैनीताल यात्रा संयोजक नीरज जोशी द्वारा किया गया।