नैनीताल। नैनीताल में पिछले 25 दिनों से चल रही दा लेडी किलर फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है और फ़िल्म यूनिट के लोग वापस लौटने लगे हैं ।
फ़िल्म के मुख्य अभिनेता अर्जुन कपूर मंगलवार को पत्रकारों से वार्ता में नैनीताल के प्राकृतिक सौंदर्य की सराहना करते हुए कहा कि यहां की लोजेशन हर दृष्टि से फ़िल्म निर्माण के अनुकूल है । उन्होंने बताया वे दूसरी बाए यहां आए हैं । वर्ष 2013 में औरंगजेब फिल्म की शूटिंग के लिए 2 दिन के लिए आए थे । इस बीच 25 दिन यहां पर बिताए और फ़िल्म निर्माण में जनता द्वारा पूर्ण समर्थन दिया गया और शूटिंग के दौरान किसी भी तरीके की कोई परेशानी नहीं हुई । हालांकि पर्यटन सीजन के दौरान शूटिंग हुई जिस कारण हमें भी शूटिंग के लिए साइट पर पहुंचने के लिए काफी समय लग रहा था । अर्जुन कपूर ने कहा कि इस फिल्म के पर्दे पर आने के बाद कई डायरेक्टर यहां का रुख करेंगे और उन्होंने कहा शूटिंग के हिसाब से सरोवर नगरी और आसपास के पहाड़ी शहर अपनी और आकर्षित करते हैं ।सरकार यहां सड़कें चौड़ी कर दे और यहां आना-जाना आसान कर दें तो निश्चित यह फिल्मों के लिए अच्छा स्थान बन जाएगा। इसके अलावा फिल्म शूटिंग के समय पर्यटक सीजन से अलग करना होगा ।फ़िल्म निर्माता अतुल पैन्यूली ने बताया मंगलवार को फिल्म की शूटिंग नैनीताल में पूर्ण कर ली गई और यूनिट आज मुंबई रवाना हो जाएगा । उन्होंने कहा शूटिंग शांतिपूर्वक चली जिसके लिए उन्होंने शहर की जनता का आभार व्यक्त किया।