नैनीताल । प्रदेश की विधान सभाध्यक्ष ऋतु खंडूरी का नैनीताल पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया ।
विधान सभाध्यक्ष ने शाम को प्रसिद्ध पाषाण देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की l इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा भर्ती घोटालों पर कहां कि पूर्व की सरकारों और कार्यकाल में क्या हुआ अब इस पर नहीं जाना चाहिए, बल्कि सरकार को पूर्व में हुए गलत निर्णयों को किस तरह सुधारा जाए इस पर जोर देना चाहिए।
इससे पूर्व वे शाम के समय नैनीताल क्लब पहुंची । जहां विधायक सरिता आर्य व अन्य कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया । इस दौरान पत्रकार वार्ता में भर्ती घोटाले को लेकर उन्होंने कहा कि वैधानिक पद पर होने के कारण वह राजनीतिक विषयों पर अधिक बात नहीं करेंगी। कहा कि प्रदेश में सरकार प्रयास कर रही है कि सरकारी विभागों में पदों पर नियुक्तियां पारदर्शी तरीके से हो। जिसके लिए कई अहम निर्णय लिए गए हैं। प्रदेश में 2014 से पूर्व की नियुक्तियों पर एक्शन नहीं लिया गया। जिसके कारण कोटिया रिपोर्ट में स्पष्ट है। उन्होंने बीते दिनों रखे गए देश के बजट को प्रगतिशील बताया। कहा कि सरकार ने देश के हर नागरिक को बजट के दायरे में लाने का काम किया है। विधानसभा सत्र को लेकर कहा कि गैरसैंण में आगामी सत्र प्रस्तावित है। यह सत्र मार्च तक आयोजित होने की उम्मीद है। जोशीमठ और नैनीताल में हो रहे भूस्खलन को लेकर भी वह गंभीर दिखी। कहा कि सरकार का पूरा ध्यान जोशीमठ की ओर है। प्रदेश के अन्य संवेदनशील क्षेत्रों को सुरक्षित रखने के भी प्रयास सरकार कर रही है। इस दौरान मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, गोपाल रावत, दयाकिशन पोखरिया, सभासद मोहन नेगी, भुपेंद्र बिष्ट, विश्वकेतु वैद्य, मोहित लाल साह, अतुल पाल, विमला अधिकारी, मनोज जोशी, रोहित भाटिया, सभासद कैलाश रौतेला, मोहन नेगी, उमेश गढ़िया, दीपिका बिनवाल, जीवंती भट्ट, प्रतिभा जोशी, विक्रम रावत, विकास जोशी, मुकेश मेहरा, संतोष कुमार समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे l