नैनीताल । भारत सरकार के आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय की उच्च स्तरीय कमेटी व विश्व बैंक द्वारा 5 व 6 अप्रैल को उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी में राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है । इस कार्यशाला का विषय “नाजुक पर्वतीय पारिस्थिकी तंत्र में शहरीकरण एवं विकास” है । इस कार्यशाला में 22 राज्यों के आवास एवं शहरी विकास से जुड़े अधिकारी प्रतिभाग करेंगे ।
उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि कार्यशाला का शुभारंभ प्रातः 10 बजे आवास एवं शहरी विकास की उच्च स्तरीय समिति के अध्यक्ष केशव वर्मा करेंगे । उदघाटन सत्र में क्लाइमेट चेंज एन्ड आपदा प्रबन्ध साउथ एशिया रीजन विश्व बैंक के प्रेक्टिस मैनेजर अबास झा, महानिदेशक ए टी आई भगवती प्रसाद पांडे, आवास एवं शहरी विकास सचिव उत्तराखण्ड दीपेंद्र चौधरी, हिडकी मोरी ऑपरेटिंग मैनेजर विश्व बैंक,महानिदेशक ऐसिमोड डॉ0 पेमा,महानिदेशक युकोस्ट प्रो0 दुर्गेश पन्त,नीति आयोग के संयुक्त सचिव के एस राजीमन, अपर सचिव उत्तराखण्ड नवनीत पांडे आदि सम्बोधित करेंगे ।
इन विशिष्ट अतिथियों व अधिकारियों के नैनीताल पहुंचने को देखते हुए नैनीताल नगर पालिका द्वारा यहां सफाई के अतिरिक्त इंतजाम किए जा रहे हैं ।