वीडियो–:
नैनीताल । सड़क चौड़ीकरण के नाम पर तल्लीताल से गांधी जी मूर्ति व मल्लीताल से पंतजी की मूर्ति शिफ्ट करने, तल्लीताल से हैरिटेज पोस्ट ऑफिस को ध्वस्त करने, बलियानाला के किनारे भारी भरकम पार्किंग बनाने की जिला प्रशासन की योजना के विरोध में नैनीताल के विभिन्न संगठनों का विरोध तेज हुआ है । शुक्रवार की शाम नैनीताल नागरिक मंच के नेतृत्व में मल्लीताल में नुक्कड़ सभा हुई । जहां से कैंडिल मार्च निकाला गया । जो पंडित गोविंद बल्लभ जी की मूर्ति तक गया और पंतजी की मूर्ति के समक्ष मोमबत्ती जलाकर जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई । यह विरोध प्रदर्शन पिछले कई दिन से जारी है जिसे अब कई संगठनों का समर्थन मिलने लगा है ।
शुक्रवार को हुए विरोध प्रदर्शन में व्यापार मंडल अध्यक्ष मल्लीताल किशन नेगी, गिरीश जोशी (मक्खन), पद्मश्री साह, वरिष्ठ पत्रकार राजीव लोचन साह, अधिवक्ता कैलाश जोशी, रंगकर्मी जहूर आलम, माया चिलवाल, लीला बोरा, प्रो. शीला रजवार, राज्य आंदोलनकारी इन्दर नेगी, महेश जोशी, हरीश पाठक, दिनेश उपाध्याय, विनोद पांडे, नवीन बेगाना, कैलाश अधिकारी,मुन्नी तिवारी, प्रो. उमा भट्ट, डा. सरस्वती खेतवाल आदि शामिल थे ।
नुक्कड़ सभा को कैलाश जोशी, किशन नेगी तथा राजीव लोचन साह आदि ने सम्बोधित किया और प्रशासन की योजनाओं के क्रियान्वयन से भविष्य में उत्पन्न होने वाले खतरों से आगाह किया । कहा कि प्रशासन नैनीताल में अधिक से अधिक वाहनों के प्रवेश की योजना बना रहा है जो कि नैनीताल के लिये खतरनाक है ।