श्रीराम सेवक सभा के तत्वाधान में हुई भव्य आतिशबाजी ।
नैनीताल । विजयादशमी के अवसर पर नैनीताल के डी एस ए ग्राउंड में असत्य के प्रतीक रावण,कुम्भकर्ण व मेघनाद के पुतलों का दहन के बाद भव्य आतिशबाजी की गई । इस मौके पर हजारों की संख्या में स्थानीय लोगों के अलावा बड़ी संख्या में पर्यटक भी शामिल थे ।
रामसेवक सभा द्वारा आयोजित रावण पुतला दहन कार्यक्रम के लिये डी एस ए ग्राउंड में आकर्षक मंच बनाया गया था । इस मंच में शाम को भजन संध्या हुई । जबकि शाम 7.30 बजे रावण सेना व भगवान राम की सेना मंच पर पहुंची और मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्य व श्रीराम सेवक सभा के पदाधिकारियों ने भगवान राम की पूजा की । जिसके बाद राम रावण युद्ध का मंचन हुआ और रावण वध के बाद जोरदार आतिशबाजी की गई ।
इस रंग बिरंगी आतिशबाजी से नैनीताल की विहंगम छटा देखते ही बनती थी । साथ ही तेज आवाज के पटाखों से करीब एक घण्टे तक नैनीताल की वादियां गूंजती रही । इस मौके पर रामसेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह,महासचिव जगदीश बवाड़ी, मुकेश जोशी मंटू, कमलेश ढूंढियाल, विमल चौधरी,विमल साह,अशोक साह,चन्द्र लाल साह, देवेंद्र लाल साह, प्रो.ललित तिवारी, डॉ. मोहित सनवाल, भीमसिंह कार्की,कैलाश जोशी, गिरीश जोशी, हिमांशु जोशी सहित पूर्व डॉ. महेंद्र पाल, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे ।
उधर तल्लीताल रामलीला कमेटी द्वारा भी तल्लीताल क्षेत्र में रावण के पुतले को घुमाया गया और तल्लीताल डांठ में आतिशबाजी की गई । सूखाताल व सात नम्बर में भी विजया दशमी पर्व पर राम राज्याभिषेक के सुंदर दृश्यों का मंचन किया गया ।