नैनीताल । जिमखाना नैनीताल और डी एस ए के तत्वधान में आयोजित 26वीं अंतर कार्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आज खेले गए मैचों में कंबाइंड एजुकेशन व होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन विजयी रही ।
आज पहला मुकाबला कम्बाइंड एजुकेशन व व्यापार मंडल रेड के मध्य खेला गया । जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए व्यापार मंडल रेड ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए जिसमें सर्वाधिक बंटू रहमान ने 78 और निशांत मेहता ने 35 रनों की पारी खेली । कंबाइंड एजुकेशन की ओर से संजय, रईस, अरुण, गोविंद और राजेश ने एक-एक विकेट लिया । जवाब में कंबाइंड एजुकेशन ने 19.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया । जिसमें सर्वाधिक गोविंद बोरा ने 58 पंकज ने 45 रनों का योगदान दिया । व्यापार मंडल की ओर से हयात और मंटू ने दो-दो विकेट लिए । दूसरा मैच होटल रेस्टोरेंट एंड ट्रेवल्स एसोसिएशन व जिला कोर्ट के मध्य खेला गया । जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए होटल रेस्टोरेंट एंड ट्रेवल्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए । जिसमें वसीम ने नाबाद 53 और जितेंद्र ने 40 रन बनाए । जिला कोर्ट की ओर से हिमांशु और नंदन ने 2-2 और विकास ने एक विकेट लिया । जवाब में जिला कोर्ट की टीम 20 ओवर में 150 रन ही बना पाई । जिसमें सर्वाधिक इमरान ने 50 और महेंद्र ने 20 रन बनाए । होटल रेस्टोरेंट्स एंड ट्रेवल्स एसोसिएशन की ओर से अनिल नेगी ने पांच, रोहित ने दो, दीवान और सचिन ने एक-एक विकेट लिया । इन मैचों के निर्णायक सुमित रौतेला, मोहित बिष्ट, विनीत पाठक, सतीश उपाध्याय और स्कोरर धीरज पांडे थे । प्रतियोगिता के अंतर्गत कल दो क्वार्टर फाइनल मैच खेले जाएंगे । पहला मैच नैना देवी व्यापार मंडल और फोटोग्राफर एसोसिएशन दूसरा मैच फार्मा और मेडिकल एंड हेल्थ के मध्य खेला जाएगा ।