नैनीताल । आजादी के अमृत महोत्सव को यादगार बनाने एस्ट्रोवर्स एक्सपीरियंस प्रा. लिमिटेड पहली बार स्कूल के छात्रों के लिए हाइड्रो रॉकेटरी प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है जिसमें भारतीय ध्वज के साथ 100 से अधिक हाइड्रो-रॉकेट आसमान में उड़ेंगे।
आयोजकों का कहना है कि प्रदेश ही नहीं देश में यह अपनी तरह का पहला आयोजन होगा जो उत्तराखंड में आयोजित हो रहा है। नैनीताल के प्रसिद्ध सेंट जोसेफ कालेज के मैदान में 15अगस्त को एक बजे से आयोजित कार्यक्रम में कालेज के साथ लॉन्ग व्यू के प्रतियोगी छात्र छात्राओं द्वारा भाग लिया जाएगा।विजेताओं का फैसला उनके रॉकेट द्वारा तय की गई अधिकतम दूरी और उसकी कुशलता पूर्वक बनावट के आधार पर किया जाएगा।
इस पहल को अमली जामा पहनाने के लिए जी जान से जुटे अजय,शुभम,और राहुल ने बताया कि ऐस्ट्रो पाठशाला का उद्देश्य छात्रों को व्यावहारिक अनुभव, वैज्ञानिक अवलोकन और प्रयोंगों के द्वारा अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में रूचि पैदा करना है
इस कार्यक्रम के तहत, छात्रों ने अन्तरिक्ष एवं खगोल विज्ञान के विभिन्न विषयों जैसे सौर मंडल, ग्रहो, तारों, गैलेक्सी और रॉकेट्स के बारे में विस्तृत अध्ययन कराया जाता है। जिससे वह रॉकेटरी के अपने ज्ञान का उपयोग करेंगे, और उनमें अंतरिक्ष विज्ञान में रुचि पैदा करने और छात्रों में वैज्ञानिक रुचि विकसित करने में मदद मिलेगी। बताते चलें कि वर्तमान में ज्योलीकोट में निवास कर रहे इस कम्पनी से नया स्टार्टअप प्रारम्भ करने वाले तीनों पार्टनर काशीपुर के है

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page