नैनीताल । अयारपाटा वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल की समस्या से क्षुब्ध क्षेत्र के सभासद मनोज साह जगाती ने शनिवार को जल संस्थान कार्यालय में धरना दिया ।
मनोज साह जगाती ने बताया कि अयारपाटा वार्ड में अक्सर पानी की किल्लत बनी रहती है । इस सम्बंध में विभागीय अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी पेयजल की समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है । उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि पेयजल समस्या का हल नहीं निकला तो वे आमरण अनशन को विवश होंगे ।