नैनीताल । सीबीएसई द्वारा मंगलवार को घोषित परीक्षा परिणामों में बिड़ला विद्या मंदिर के 10वीं के छात्र वंश मोदी ने 99.20अंकों के साथ उत्तराखंड का नाम रोशन किया । जबकि 12 वीं में इसी विद्यालय के धैर्य जैन व हर्ष अग्रवाल ने 98.2फीसदी अंक हासिल कर जिले में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है ।
बिड़ला विद्या मंदिर के छात्रों का इस वर्ष बेहतरीन प्रदर्शन रहा है । विद्यालय के साथ वंश मोदी ने 99.2 फीसदी अंक हासिल किए हैं । इसके अलावा अश्विनी चौधरी ने 99 फीसदी,विनम्र सिंघल ने 98.6,अनुज मिश्रा ने 97.4,कार्तिक राज ने 97 फीसदी अंक हासिल किए ।
जबकि 12 वीं में कॉमर्स विषय में धैर्य जैन व हर्ष अग्रवाल ने 98.2फीसदी,प्रियांशु गड़िया ने 95.6,ओमवीर निगम ने 95.4फीसदी और साइंस ग्रुप में चित्रांश भटनागर ने 97.2,सक्षम कुमार ने 94 फीसदी अंक हासिल किए । विद्यालय के छात्रों के इस बेहतरीन प्रदर्शन से बिड़ला कॉलेज में खुशी का माहौल है ।