भीमताल। नगर पंचायत भीमताल की बुधवार को बोर्ड बैठक हुई। जिन होटलों के पास पार्किंग की व्यवस्था नहीं हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करने का प्रस्ताव पास किया गया। इसके अलावा कार पार्किंग ठेकेदार द्वारा पैसा जमा न किये जाने पर उसका ठेका निरस्त कर अन्य को ठेका देने का बोर्ड ने निर्णय लिया। कार्मिशियल व यूजर्स टेक्स बढ़ाया जायेगा। अवैध बोरिंगकर्ताओं के खिलाफ टीम गठित कर उन्हें सीज करने का प्रस्ताव पास हुआ। नगर पंचायत सभागार में चेयरमैन देवेंद्र चनौतिया की अध्यक्षता में आयोजित बोर्ड बैठक में सर्वप्रथम ईओ गणेश सिंह सुयाल ने पिछले प्रस्तावों पर हुई कार्यवाही से अवगत कराया। सभासदों ने अपने अपने वार्डों के विकास के प्रस्ताव रखे। बैठक में पंचवर्षीय कर निर्धारण, ट्रेड लाइसेंस व यूजर्स चार्ज के गजट का प्रकाशन, आउट सोर्स कर्मचारियों की नियुक्ति, ब्लॉक द्वारा शहरी क्षेत्रों में लगाये गये आउटलेट को हटाने, जीआईएस मैप से सीमांकन आदि प्रस्ताव पारित हुए। इसके अलावा पर्यटन विभाग को साथ लेकर नगर क्षेत्रांतर्गत होम स्टे व होटलों का निरीक्षण कर जिन पास पार्किंग नहीं हैं उनके खिलाफ कार्रवाई का निर्णय लिया गया। अवैध बोरिंगकर्ताओं के खिलाफ टीम गठित कर उन्हें सीज करने का प्रस्ताव पास हुआ। साथ ही जिन बोरिंगकर्ताओं के बोरिंग वैध हैं और उनके द्वारा एक कनेक्शन सार्वजनिक नहीं दिया है उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी। सभासद नीरज रेकुनी ने खुटानी स्थित नाले के समीप अतिक्रमण कर निर्माण कार्य पर आपत्ति जताई और कार्यवाही की मांग की। बैठक सभासद धर्मानंद जोशी, सुनीता पांडे, भारत लोसाली, रामपाल गंगोला, आशा उप्रेती, ललित मेहरा, दीपक कुमार, नीरज रैकुनी, भुवन पड़ियार, सीमा टम्टा समेत जेई महेंद्र धौनी, ललिता भट्ट, दीप चंद्र तिवारी आदि मौजूद रहे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page