भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा –: पार्टी में शामिल हुआ प्रत्येक व्यक्ति पार्टी कार्यकर्ता ।

नैनीताल । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस के सलाहकार रहे सैम पित्रोदा के रंगभेदी बयान पर कांग्रेस नेतृत्व से मांफी मांगने को कहा है । भट्ट ने कहा सैम पित्रोदा का बयान देशवासियों के अपमान है जो अक्षम्य व निंदनीय है । देश का हर नागरिक इस बयान से व्यथित है ।

 

  शुक्रवार को नैनीताल में पत्रकारों से वार्ता में महेंद्र भट्ट ने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र देश को विभाजन की ओर ले जाने वाला है । उन्होंने दावा किया कि वर्तमान लोक सभा चुनाव में भाजपा पिछले चुनाव से कहीं अधिक अंतर से जीतेगी । राज्य में मत प्रतिशत कम होने के कारणों के बारे में महेंद्र भट्ट ने कहा कि भाजपा के साथ प्रतिद्वंदी न होने के कारण मत प्रतिशत कम रहा । अमूमन यह देखने में आया कि जहां कांग्रेस के विधायक हैं वहां मत प्रतिशत ज्यादा रहा । क्योंकि उन क्षेत्रों में कांग्रेस व भाजपा के समर्थक वोट देने आए लेकिन जहां भाजपा के विधायक हैं वहां केवल भाजपा कार्यकर्ता वोट देने आया ।
 भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी अब निकाय चुनाव के लिये जुट गई है । 2018 के निकाय चुनाव में भाजपा ने 8 नगर निगमों में से 6 में जीत दर्ज की थी । अब निगम 9 हो गए हैं और इन सभी में भाजपा जीत दर्ज करेगी । कहा कि भाजपा निकाय चुनाव पार्टी सिम्बल पर लड़ रही है ।
  महेंद्र भट्ट ने कहा कि अभी हाल में भाजपा में शामिल होने वाला व्यक्ति भी पार्टी का कार्यकर्ता है और वह भी प्रत्याशी हो सकता है । बशर्ते वह जीतने की स्थिति में हो ।
  नैनीताल से हाईकोर्ट शिफ्टिंग की खबरों के सम्बंध में महेंद्र भट्ट ने कहा कि यह हाईकोर्ट व सरकार के बीच का मामला है और इस बारे में जनभावनाओं के मुताबिक फैसला होना चाहिये ।
   पत्रकार वार्ता में जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, विधायक सरिता आर्या, नगर अध्यक्ष आनन्द बिष्ट,  सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत,नगर प्रभारी देवेंद्र बिष्ट,मोहित साह, मोहन नेगी,नितिन कार्की, मनोज जोशी सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने निकाय चुनावों की तैयारियों व सम्भावित प्रत्याशियों के बारे में जानकारी भी हासिल की ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page