नैनीताल । नारायननगर से लापता किशोरी का शव नैनी झील से बरामद होने के बाद मृतका के पिता ने मल्लीताल कोतवाली में एक अज्ञात युवक के खिलाफ उनकी पुत्री को आत्महत्या के लिये उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है । पुलिस मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है । यह हत्या है अथवा आत्महत्या, इसे प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है । मल्लीताल कोतवाली की एस आई पूजा मेहरा मामले की जांच कर रही है । जिसमें मृतका के मोबाइल की कॉल डिटेल व व्हाट्सएप चेटिंग मुख्य कड़ी बन सकती है । मृतका 17 वर्ष की थी जो मल्लीताल स्थित एक प्रतिष्ठित विद्यालय की छात्रा थी ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार तीन दिन पहले यह किशोरी परिजनों से नाराज होकर घर से गायब हो गई थी। परिजनों की शिकायत पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो किशोरी को आंखरी बार रात को 10 बजकर 41 मिनट में नयना देवी मंदिर से ठंडी सड़क को जाते देखा था। जिस पर शुक्रवार को पुलिस ने झील किनारे खोजबीन की तो वहां किशोरी का चप्पल मिला। जिससे उसके द्वारा झील में कूदने की आशंका जताई गई। आशंका के आधार पर पुलिस ने झील में कांटे डालकर किशोरी के शव को खोजने की कोशिश की लेकिन किशोरी की कोई जानकारी नहीं मिली। इधर रविवार की सुबह झील में किशोरी के शव बरामद हो गया है।
कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जिसे बाद में परिजनों को सौंप दिया गया था ।