पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार का उत्कृष्ट प्रदर्शन ।

नैनीताल । सी बी एस ई की हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में बिड़ला विद्या मंदिर के छात्र तन्मय तरुण जैन ने 99 फीसदी अंक हासिल कर उत्तराखंड में चतुर्थ व नैनीताल जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है ।

 

  बिड़ला कॉलेज के आदित्य ठाकुर व वैभव जोशी ने 98 फीसदी, संस्कार गोयल ने 97.4 फीसदी,कार्तिक कम्बोज व शुभ वाष्णेय ने 97.2  फीसदी,देवांश सक्सेना ने 97 फीसदी अंक हासिल किए हैं । यहां 152 छात्रों में से 151 प्रथम श्रेणी में व 42 छात्रों ने 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए ।
 बिड़ला कॉलेज में इंटर में विज्ञान वर्ग में यश त्रिपाठी 96.6 फीसदी अंक हासिल कर टॉपर रहे । जबकि उपकार भारद्वाज,प्रियांश परिहार व कुशानु अवस्थी ने 96.2 अंक हासिल किए । जबकि कॉमर्स वर्ग में सामन्त भद्र जैन ने 97.4 फीसदी,तन्मय गुलाटी 97.2 व अर्नव चौधरी ने 96.8,ज्येष्ठ राम बत्रा ने 96.6 फीसदी अंक हासिल किए हैं ।
2–
नैनीताल । सी बी एस ई की बोर्ड परीक्षा में पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार दुर्गापुर के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया ।

   पी पी जे में हाईस्कूल बोर्ड में अनन्त अग्रवाल व विकास गंगवार ने 97.8 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया ।मानिक पुनिया ने 97.6,अमृतांश व तेजस ने 97.2,नैतिक कुमार ने 97,रितेश मेहरा ने 96.8 फीसदी अंक प्राप्त किये ।
   इंटर में विज्ञान वर्ग में आदित्य सिंह चौहान ने 95.8 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रथम,विशाल मेहरा ने 90.8,सावन शर्मा ने 89.4 फीसदी अंक प्राप्त किये । कॉमर्स वर्ग में शौर्य गुप्ता ने 95.6,अभिनव सोनी ने 94.8,शुभम राणा ने 93.8 फीसदी अंक हासिल किए । विद्यालय के प्रबंधक श्याम सिंह,कोषाध्यक्ष विपिन,प्रधानाचार्य डॉ. सूर्य प्रकाश ने विद्यालय के बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page