नैनीताल। जनहित संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी द्वारा नैनीताल- हल्द्वानी मार्ग पर समान्तर बसों के संचालन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि नैनीताल- हल्द्वानी मार्ग पर जनता के आवागमन का एकमात्र साधन उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसें है । इन बसों की यांत्रिक दशा को देखा जाए तो बरसात के मौसम में कभी – कभी तो छाता ओढकर इन बसों में सफर करना पड़ता है। कहा कि जनहित संस्था नैनीताल ने कुछ दिन पहले हल्द्वानी स्टेशन से नैनीताल जाने के लिये जो बस खड़ी थी उसे देखा और पाया की बस में यात्रीगण गेट से अन्दर न जाकर खिड़की से अन्दर बैठने के लिए प्रयास कर रहे थे। पता चला कि पिछले कई घण्टे से कोई बस नैनीताल के लिये उपलब्ध नहीं थी। ऐसी स्थिति प्रतिदिन रहती है । इससे स्पष्ट है परिवहन निगम जनता को पूरी सेवा नहीं दे पा रही है। इन बसों में टिकट लेकर भी खड़े – खड़े सफर करना बहुत दुःख की बात है । बसों की कमी के कारण पर्वतीय मार्गों पर ओवर लौडिंग होना स्वाभाविक है। इन बसों की चैकिंग न करना भी पर्वतीय मार्गों पर दुर्घटना होने का मुख्य कारण है। कहा कि नैनीताल में सरकारी कार्यालय / स्कूल / कॉलेज / उच्च न्यायालय है जहाँ सैकड़ों लोग प्रतिदिन आते हैं। ऐसे में समय से बस न मिलने के कारण वे अपने कार्य पर समय से नहीं पहुंच पाते हैं। इसलिये हल्द्वानी से नैनीताल एवं नैनीताल से हल्द्वानी मार्ग पर समान्तर निजी बसों का संचालन किया जाए।