कुमाऊं के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है । बागेश्वर में गोमती नदी के उफान में जैसर के निकट मनोज कुमार पुत्र नैन राम 28 वर्ष
नदी को पार करते समय तेज बहाव में बह गया। घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पुलिस प्रसाशन को दी गई। मौके पर दल बल के साथ पहुचे थानाध्यक्ष कैलाश सिह बिष्ट की टीम ने नदी में सर्च अभियान चलाते हुए शव को घटना स्थल से कुछ दूरी पर बरामद कर लिया गया। पुलिस ने शव के पंचनामा बना
शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है ।