नैनीताल । हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के 27 मई को सम्पन्न चुनाव में वन बार वन वोट के नियम का पालन न होने की शिकायत अध्यक्ष पद पर पराजित प्रत्याशी शशिकांत शांडिल्य ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से की है । शिकायती पत्र में नियमविरुद्ध हुए चुनाव को रद्द करने की मांग की गई है । साथ ही इस शिकायती पत्र की प्रति बार कौंसिल ऑफ इंडिया व उत्तराखण्ड के चेयरमेन को भी भेजी गई है । जिसमें नियमविरुद्ध मतदान करने वाले अधिवक्ताओं के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है ।
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव हेतु नामित मुख्य निर्वाचन अधिकारी को दिए ज्ञापन में शशिकांत शांडिल्य ने कहा है कि चुनाव हेतु जारी की गयी वोटर लिस्ट में 1229 वोटर दर्शाये गये थे। जिनमें से 793 वोटर ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। किन्तु ज्ञात हुआ है कि बहुसंख्या मे अन्य बार एसोसिएशन के ऐसे सदस्यों ने हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में मतदान किया है जो पहले ही अपना मतदान अपनी सम्बद्ध बार एसोसिएशन में कर चुके है। जो कि उच्चतम न्यायालय तथा बार काउंसिल ऑफ उत्तराखण्ड द्वारा जारी “वन बार वन वोट” के सन्दर्भित निर्देशो का उल्लघन है । जो सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया को अवैध घोषित करता है और हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सदस्यों के हितों को प्रभावित करता है।
ज्ञापन में मुख्य निर्वाचन अधिकारी से हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में अन्य बार एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा किये गये मतदान की नियमानुसार जॉच कर विधि अनुसार उचित कार्यवाही करने दोषी पाये जाने पर ऐसे सदस्यों के खिलाफ उचित दण्डात्मक कार्यवाही करते हुये चुनाव प्रक्रिया को निरस्त कर पुनः मतदान करवाया जाय ।