हल्दूचौड़ । इंस्पायर अवार्ड के अन्तर्गत हल्दूचौड़ में आयोजित  जनपदीय प्रदर्शनी संपन्न हो गई है । जिसमें
7 बाल वैज्ञानिक राज्य हेतु चयनित हुए हैं ।

रचनात्मकता संचेतना सप्ताह के दौरान, अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज हल्दूचौड़ में इंस्पायर अवार्ड के अन्तर्गत जनपदीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मे जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) गोपाल स्वरूप भारद्वाज ने बाल वैज्ञानिको को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे जिज्ञासु बनें तभी बड़े वैज्ञानिक बन सकेंगे।

जनपदीय प्रतियोगिता मे निर्णायक के रूप में इंo पारस सिंह सहित निर्मल न्यूलिया एवं सुरेश ओझा, तथा स्थल संयोजक के रूप मे प्रधानाचार्य गणपत सिंह सेंगर द्वारा योगदान दिया गया।

ALSO READ:  नैनीताल में बालिकाओं के साथ इन स्थानों में होती है छेड़छाड़ ।बालिकाओं के लिये असुरक्षित स्थानों का चिन्हीकरण के लिये राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में हुई कार्यशाला ।

इंस्पायर अवार्ड नैनीताल के जिला समन्वयक डॉ हिमांशु पांडे ने बताया कि प्रतियोगिता में 70 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया, जिनमे से अटल उत्कृष्ट रा ई का पतलोट के गिरीश चंद्र परगाई, दून कानवेंट स्कूल हल्द्वानी के तन्मय जोशी, राईका नारायणनगर की नीरु थापा, रा बा ई का बनभूलपूरा की राफिया, रा उच्च प्राथमिक विद्यालय सुयालबाड़ी के विवेक नेगी, रा उच्च प्राथमिक विद्यालय बेल की प्रियंका नेगी, सरस्वती पब्लिक स्कूल निशोला भीमताल के मयंक भट्ट का चयन राज्य स्तर हेतु किया गया।

विशेष उपलब्धी के रूप मे तीन साल लगातार चयनित होने पर बाल वैज्ञानिक संस्कृति पांडे तथा गाइड टीचर डॉ0 जे पी मुरारी सहित ब्लॉक समन्वयक आशुतोष शाह एवं सुनील कुमार सिंह आदि को जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल स्वरूप भारद्वाज द्वारा सम्मानित किया गया।

ALSO READ:  विधान सभा चुनाव-: केदारनाथ विधान सभा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को मिली बढ़त । उत्तर प्रदेश में भी भाजपा का जलवा । झारखंड में भाजपा पीछे ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में चंद्र कांत त्रिपाठी, भुवन मठ पाल, हेम चंद्र जोशी, डॉo दिनेश जोशी, डॉo शचीन्द्र पाठक, राजेश पांडे, नवीन पंत, गोपाल सिंह, टी पी यादव, सीमा जोशी, सरस्वती ब्रजवाल, शांति, निर्मला सामंत, आदि ने योगदान देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

कार्यक्रम की पूरी व्यवस्था में इन्नोवेटिव स्काउट ग्रुप के स्काउट गाइड का विशेष योगदान रहा।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page