नैनीताल सीट पर भाजपा प्रत्याशी सरिता आर्य की भारी मतों से जीत की खुशी में लोग स्वतः ही घर घर मिठाई बांट रहे हैं । यह इस बात का प्रतीक है कि भाजपा के पक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का जादू सिर चढ़ कर बोल रहा था और हर हर मोदी,घर घर मोदी का नारा हकीकत बन रहा था । इस बार भाजपा ने न केवल ग्रामीण क्षेत्रों बल्कि नैनीताल व भवाली में भी बढ़त बनाई । वे केवल दो चक्रों में जो कि नैनीताल के कुछ बूथों की मतगणना थी में मामूली अंतर से पीछे रही और बाकी सभी चक्रों में उन्होंने बढ़त बनाई । बेतालघाट से उन्होंने करीब 5 हजार मतों की बढ़त बनाई । जिसे उन्होंने भीमताल ब्लॉक के मंगोली,बजून,अधौड़ा क्षेत्र में और मजबूत किया । इन इलाकों में लोग खुद ही मिठाई बटवा रहे हैं । नैनीताल में भी वार्डों में पार्टी कार्यकर्ता व पार्टी समर्थक न केवल मिठाई बांट रहे हैं बल्कि उन्होंने चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद देर रात तक स्वयं के खर्च पर आतिशबाजी भी की । रात को जब सरिता आर्य नैनीताल पहुंची तो स्वागत कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा । नैनीताल सीट में विजयी सरिता आर्य को 31443 व कांग्रेस के संजीव आर्य को 23525 मत मिले। जबकिं अन्य प्रत्याशियों की  जमानत जब्त हो गई । नैनीताल सीट पर आप प्रत्याशी व भाजपा, कांग्रेस छोड़ चुके हेम आर्य को अपेक्षा से काफी कम 2758 मत मिले। इसके अलावा बसपा के राजकमल सोनकर को 818, उक्रांद के ओम राउंड प्रकाश को 897 मत मिले। 689 लोगों  ने नोटा का बटन दबाया है।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page