(राधा चन्द्रा) । अपने गांव में सड़क पहुंचने का सपना साकार होने पर स्याल्दे बिकास खण्ड के ग्राम टिटरी की महिलाओं की खुशी सड़क देखते ही यूँ बनती है कि वे रोड में झोडे़ गाने लगती है।
गांव में सड़क पहुंचने पर गांव की महिलाओं ने खुशी प्रकट करने के लिए सड़क आने की खुशी पर गीत भी बना डाला और सड़क पर ही रोज खुशी में झूमते हुए झोडा गायन करते है, और विधायक महेश जीना के जिन्दाबाद के नारे लगाते है।
झोडे के बोल भी कुछ ऐसे कुमाऊँनी भाषा में बनाएं हैं
“हमर गौं में रोड आगेछो हिटो हो दिदी गाडि मां जौंला देघाट बाजार राशन आरौछा हिटो हो दिदी गाड़ी मैं जौंला”।
ज्ञात हो कि इस गांव में कयी बर्षो से सड़क की मांग थी,
जिसके बाद बर्ष 2009-10 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत तामाढौन- गोलना के नाम से सड़क स्वीकृत हुयी लेकिन बन विभाग में काफी समय तक फाईल लटकने के बाद 2019 में टैंण्डर जारी हुआ,लेकिन ठेकेदारों की आपसी लडा़यी से सड़क निर्माण का मामला कोर्ट में जाने से तीन साल तक मामला लटका रहा। अब
हाल ही में कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो गया तथा टिटरी गांव तक सड़क पहुंच गयी।
इसी की खुशी में टिटरी गांव की महिलाओं की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा,उन्होने अपनी खुशी का इजहार कुछ इस प्रकार किया कि यह सभी को भा गया।
टिटरी गांव की महिलाओं ने सड़क पर ही झोडा गीत खुद भी बनाकर जोड़ा गाया तथा नृत्य किया,व
महिलाओं ने सड़क आने पर खुसी जाहिर की तथा सरकार व सल्ट विधायक महेश जीना का धन्यवाद कर रहे हैं।