नैनीताल। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की मंगलवार को हुई बैठक में कोटद्वार के परगना मजिस्ट्रेट की कार्यशैली व राजस्व वादों में अनियमितता के खिलाफ कोटद्वार के अधिवक्ताओं द्वारा किये जा रहे आंदोलन का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री से इस मामले का संज्ञान लेने की मांग की गई ।
बार सभागार में हुई इस बैठक की अध्यक्षता दुर्गा सिंह मेहता अध्यक्ष हाईकोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा की गयी। बैठक में कोटद्वार बार एसोसिएशन से प्राप्त शिकायती पत्र, जिसमें एस०डी०एम०/ परगना मजिस्ट्रेट कोटद्वार की कार्यशैली और भ्रष्टाचार राजस्व वादों में घोर अनियमित्ता, अनुचित लाभ लेकर भ्रष्टाचार करने के खिलाफ जारी आन्दोलन व इस सम्बंध में उच्च अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही न करने के सम्बंध में हाईकोर्ट बार को प्राप्त पत्र की जानकारी दी गई।
इस सम्बन्ध में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि गयी कि वर्तमान उपजिलाधिकारी तहसील कोटद्वार के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाय।
इस बैठक के बाद शोक सभा हुई । जिसमें अधिवक्ता महेश चन्द्र भट्ट की माताजी के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की गयी। शोक सभा में दुर्गा सिंह मेहता, अध्यक्ष हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, वीरेन्द्र सिंह रावत सचिव, डॉ० महेन्द्र सिंह पाल, वरिष्ठ अधिवक्ता, त्रिलोचन पाण्डे, भुवनेश जोशी, के०के० तिवारी, कुन्दन सिंह, राजेश शर्मा, अतुल भट्ट, अतुल बहुगुणा, भूपेन्द्र सिंह कोरंगा, एम०सी० पंत, महेन्द्र सिंह, शंशाक उपाध्याय, निरंजन भट्ट, डी०के० जोशी, बी०एस०रावत, राजीव पाठक, दीपा आर्या, संजय भट्ट, भूपेन्द्र प्रसाद शिवानन्द भट्ट आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।