नैनीताल । सांसद खेल प्रतियोगिता में आज बास्केटबाल महिला एवं पुरुष वर्ग के फाइनल मैच खेले गये |
पुरुष बास्केट बाल में हिल्स इलेवन व महिला बास्केटबाल में हल्द्वानी विजेता रहे | पुरुस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट थे । उन्होंने बास्केटबॉल कोर्ट के लिये सांसद निधि से 5 लाख रुपये देने की घोषणा की । उन्होंने खिलाड़ियों को पुरुष्कार वितरित करते हुए सांसद खेल प्रतियोगिताओं के महत्व की जानकारी दी ।विशिष्ट अतिथि  विधायक सरिता आर्या रही । इस मौके पर नगर अध्यक्ष आनन्द बिष्ट,महामंत्री  मोहित साह,सांसद प्रतिनिधि  गोपाल रावत,उप जिला अधिकारी  राहुल साह ,जिला क्रीड़ा अधिकारी  राशिका सिद्दीकी,उप क्रीड़ा अधिकारी ज्योति गोस्वामी,
सभासद नगर पालिका  भगवत रावत, मोहन सिंह नेगी, गजाला कमाल, प्रेमा अधिकारी, कैलाश रौतेला, विवेक साह,
सांसद खेल प्रतिनिधि जिला संयोजक हेमंत नरुला, भावना मेहरा, विश्व केतु वैद्य, देवेन्द्र बगड़वाल, भूपेन्द्र बिष्ट, प्रकाश आर्य, चन्दन सिंह ग्रेवाल, मीना बिष्ट, सलीम चौधरी, नाजिर चौधरी, संजय साह, संतोष कुमार, संजय सिंह चन्देल, लक्ष्मण खाती, विरेन्द्र बिष्ट, रोहित भाटिया, वैभव,डी. एस. ए. महासचिव अनिल गड़िया, उपसचिव भुवन बिष्ट, रॉयल बास्केटबाल क्लब के अध्यक्ष आनन्द सिंह खंपा , महासचिव राजीव गुप्ता, हरीश सिंह चौधरी, दिनेश वर्मा, आयोजक सचिव हरीश जोशी, विनोद कनारी, ज्ञान सिंह, समीर अली आदि थे ।
प्रतियोगिता के उद्घोषक नवीन पाण्डे रहे |
यह प्रतियोगिता डी. एस ए. एवं रायल बाल्केटबल क्लब के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की गयी |

ALSO READ:  लापता शिक्षक का शव मिलने से मचा हड़कंप ।

इस मौके पर दो बार सर्वश्रेष्ठ सांसद का पुरस्कार ले चुके एवं केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री ने बास्केटबाल कोर्ट में नये आधुनिक स्तर के बोर्ड एवं पोल, रात्रि मैच हेतु लाइट एवं इलेक्ट्रॉनिक स्कोर बोर्ड हेतु सांसद निधि से पांच (5) लाख रूपया तुरन्त देने की घोषणा की |

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page