देहरादून । भारी विरोध व आलोचनाओं को देखते हुए सरकार ने निजी होम बार लाइसेंस जारी करने का आदेश स्थगित कर दिया है । सरकार के पूर्व आदेश में निजी होम बार लाइसेंस देने व 50 लीटर तक शराब रखने की अनुमति देने का प्रावधान किया था । आबकारी आयुक्त की ओर से बुधवार को इस आशय का आदेश जारी हुआ है ।
आदेश–: