नैनीताल । बुधवार की रात से आज गुरुवार दोपहर तक हुई मूसलाधार बारिश से नैनीताल जिले के पर्वतीय क्षेत्र की 28 सड़कों में मलवा आने से वे यातायात के लिये बन्द हुई हैं । जिन्हें खोलने के लिये जे सी बी मौके पर भेज दी गई हैं । इन सड़कों के 7 जुलाई को अपरान्ह तक खुलने की संभावना है ।
बन्द हुई सड़कों की सूची–: