नैनीताल विधान सभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी सरिता आर्य की बढ़त सातवें राउंड बाद 4720 हो गई है । सातवें राउंड नवें राउंड के बाद 6 हजार के करीब हो गई है और उनकी जीत लगभग तय है । चौथे राउंड तक सरिता आर्य को 13139 व संजीव आर्य को 8419 मत मिले थे । हेम आर्य को 1516 मत मिले हैं । चौथे राउंड बाद 5304 हो गई है । उन्हें 13473 व संजीव आर्य को 8169 मत मिले हैं । तीसरे राउंड बाद करीब 4 हजार हो गई है । सरिता को 10624 व संजीव आर्य को 6512 मत मिले हैं । हेम आर्य को 459 मत मिले हैं ।पहले राउंड में 705 मतों की में बढ़त बनाई है । उन्हें 2552 तो संजीव आर्य को 1847 मत मिले है ।जबकि कांग्रेस प्रत्याशी संजीव आर्य मामूली मतों से पीछे चल रहे हैं ।नैनीताल सीट का पिछले चुनावों का रिकॉर्ड है कि इस सीट पर जो प्रत्याशी बैलेट मतों से जीता है वही चुनाव जीतता है । इस मिथक की सच्चाई इस चुनाव में भी दिलचस्प होगी ।नैनीताल सीट पर आप प्रत्याशी हेम आर्य,उक्रांद के ओम प्रकाश व बसपा के राजकमल सोनकर भी मैदान में हैं । इस सीट पर करीब 61 हजार वोट पड़े हैं ।