नैनीताल ।  शनिवार की शाम नैनीताल कालाढूंगी मार्ग  में घटगड के पास बांज का विशालकाय पेड़ गिरने से यह मार्ग यातायात के लिये  बन्द हो गया । जिससे इस मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई है ।  सड़क में गिरे पेड़ को हटाने के लिये नैनीताल से फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच गई हैं और कटर के जरिये पेड़ को काटकर यातायात सुचारू करने के प्रयास किये जा रहे हैं । शाम को
यातायात बन्द होने से बड़ी संख्या में लोग देर शायं तक  फंसे हुए हैं और यातायात सुचारू होने का इंतजार कर रहे हैं। मौके पर मंगोली व कालाढूंगी की पुलिस भी पहुंच गई है ।


