नैनीताल। इन्टरार्क मजदूर संगठन सिडकुल पंतनगर के कर्मचारियों ने बुधवार को नैनीताल में परिवार सहित गांधी चौक तल्लीताल में धरना प्रदर्शन कर इन्टरार्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।
इन्टशर्क कंपनी सिडकुल पन्तनगर व किच्छा के मजदूरों के बच्चों ने गांधी चौक में बाल सत्याग्रह किया तत्पश्चात जुलूस के माध्यम से प्रदर्शनकारी कुमाऊं आयुक्त कार्यालय पहुंचे और वहां पर भी धरना प्रदर्शन कर व सभा कर संस्थान के खिलाफ नारेबाजी की साथ ही आयुक्त दीपक रावत से न्याय दिलाने की गुहार की । आयुक्त दीपक रावत ने धरना स्थल पर आकर मामले का संज्ञान लिया और छोटे बच्चों को बिस्कुट दिए । इस दौरान बच्चों से बातें कर उनकी पीड़ा को जाना और घटनास्थल से ही लेबर कमिश्नर को तत्काल संज्ञान लेने के लिए निर्देश दिया । आयुक्त दीपक रावत ने कहा मामला न्यायालय वे शासन स्तर पर था और शासन द्वारा तालाबंदी को अवैध घोषित किया गया है । उन्होंने लेबर कमिश्नर से कर्मचारियों को 3 माह का वेतन तत्काल दिलाने के लिए कहा और जो भी है एरियर बने उसे भी भुगतान कराने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा जिन बच्चों की फीस जमा एवं अन्य कारणों से स्कूल जाने से रोका जा रहा है वार्ता कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा । आयुक्त के इस आश्वासन के बाद इन्टरार्क मजदूर संगठन ने आयुक्त का आभार व्यक्त करते हुए उनके महामंत्री सौरभ कुमार ने कहा अब न्याय मिलने की उम्मीद जगी है। दीपक रावत ने लेबर कमिश्नर को निर्देशित करते हुए कहा जिन कंपनियों में नियमों के तहत कार्रवाई नहीं की जा रही है ऐसी कंपनियों का औचक निरीक्षण करते हुए आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाए।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए इन्टरार्क मजदूर संगठन सिडकुल पंतनगर के महामंत्री सौरभ कुमार ने कहा कि उच्च न्यायालय ने 1 अप्रैल 2022 आदेश के क्रम में उत्तराखंड शासन के श्रम अनुभाग द्वारा 30 मई 2022 को जारी आदेश में कंपनी की तालाबन्दी को गैरकानूनी घोषित कर दिया है। उत्तराखंड शासन को 6 हफ्ते में निर्णय लेना था किंतु उसने निर्णय लेने में करीब 9 हफ्ते लगा दिये। जो कि उच्च न्यायालय के उक्त आदेश की घोर अवमानना है। अभी भी कंपनी की तालाबन्दी समाप्त कर उक्त 500 मजदूरों को काम पर बहाल नहीं किया गया है। जो कि श्रम विभाग और प्रशासन की लापरवाही व कंपनी मालिक संग मिलीभगत को ही प्रदर्शित करता है। इस मौके पर कार्यक्रम को इन्टरार्क मजदूर संगठन सिडकुल पंतनगर के अध्यक्ष दलजीत सिंह, इंकलाबी मजदूर केंद्र के कैलाश भट्ट, प्रगतिशील महिला एकता केंद्र की रजनी जोशी, लक्ष्मण सिंह,संगठन के महामंत्री सौरभ कुमार, एसएन मिश्रा, नरेंद्र मणि त्रिपाठी, नकुल कुमार ,वीरेंद्र कुमार और कम्पनी से निलंबित परिवारों के लगभग डेढ़ सौ महिला बच्चे मौजूद थे।