नैनीताल । पूर्व दर्जा राज्यमंत्री शांति मेहरा द्वारा गोद लिये गए नलनी मंगोली स्थित वन विभाग की भूमि में गुरुवार को वृहद वृक्षारोपण हुआ । इस जंगल में पिछले कई वर्षों से वृक्षारोपण किया जा रहा है । जो काफी सफल हुआ है ।
इस वृक्षारोपण कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नैनीताल की विधायक सरिता आर्य व विशिष्ट अतिथि नैनीताल के प्रभागीय वनाधिकारी चन्द्रशेखर जोशी थे ।उन्होंने शांति मेहरा के प्रयासों से नलनी के इस क्षेत्र में जामुन,आंवला,तिमिल,बांज,बुरांश,खरसु आदि प्रजाति के पिछले वर्षों रोप गए पौंधों के हरे भरे रहने पर खुशी जताई ।इस स्थान पर प्रदेश के कई मंत्रियों,विधायकों,सांसदों व अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा पूर्व में वृक्षारोपण किया है ।
इस वर्ष भी इस जंगल में विभिन्न प्रजातियों के फलदार पौधे भी लगाए गए । जिनकी देखरेख शांति मेहरा स्वयं के संशाधनों से करती हैं । गुरुवार को पौधरोपण कार्यक्रम में विधायक सरिता आर्या, डीएफओ नैनीताल चंद्रशेखर जोशी, मयंक मेहरा एवं मयंक पावर हाउस की पूरी टीम, अरुण मेहरा , भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट, सभासद तारा राणा ,दया सुयाल, समाज सेविका डॉ सरस्वती खेतवाल , मंजू कोटलिया, मधु बिष्ट ,तारा बोरा ,उमा पढालनी, मीनू बुधलाकोटी, अमिता शाह, नंदनी पंत ,दुर्गा मल्होत्रा, देवकी देवी ,रेखा पंत, दीपा शर्मा ,हेमा बिष्ट, आशा पालीवाल, हेमा पांडे, अरुण कुमार ,हरीश राणा ,रोहित भाटिया , संजय चंदेल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य गणेश मेहरा, रेंजर मनोरा रेंज मुकुल शर्मा ,अतुल भगत एवं फॉरेस्ट गार्ड ,वन विभाग के समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहे। वृक्षारोपण के बाद बारिश के बावजूद महिलाओं ने वहां झोड़ा चांचरी गाकर खुशी का इजहार किया ।