पहले भी कर चुकी है ठगी ।

सचिवालय में नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों रुपये हड़पने वाली महिला को नेहरू कॉलोनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला आयुर्वेदिक विभाग नरेंद्रनगर में प्रधान सहायक के पद पर कार्यरत है और इस पर नौकरी के नाम पर ठगी करने के तीन मामले दर्ज हैं।

 

फर्जी नियुक्ति पत्र देकर ऐंठे 26.55 लाख रुपये
ऋषिकेश निवासी अमित कुमार ने थाना नेहरू कॉलोनी में शिकायत दर्ज कराई थी कि रविकांता शर्मा उर्फ रविकांता कोटियाल नाम की महिला ने सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर उससे 26.55 लाख रुपये ठग लिए और फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि यह नियुक्ति पत्र पूरी तरह कूटरचित (फर्जी) था।

ALSO READ:  कुमाऊं विश्व विद्यालय ने विषम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किये ।

 

गिरफ्तारी और आरोप
मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान रविकांता शर्मा उर्फ रविकांता कोटियाल (59 वर्ष) पत्नी नरेंद्र प्रकाश शर्मा, निवासी अलकनंदा एनक्लेव, जोगीवाला, देहरादून के रूप में हुई है।

पहले से दर्ज हैं तीन मामले
गिरफ्तार महिला के खिलाफ नौकरी के नाम पर ठगी के तीन मामले पहले से दर्ज हैं:

ALSO READ:  भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल को मिली कॉर्बेट फुटबॉल क्लब रुद्रपुर की फ्रेंचाइजी । क्लब के निदेशक सुभाष अरोड़ा ने की घोषणा ।

मु0अ0सं0 107/23, धारा 420/467/468 आईपीसी, थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून।
मु0अ0सं0 13/25, धारा 420 आईपीसी, थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून।
नया मामला – मु0अ0सं0 463/23, धारा 420/467/468/471/120 बी आईपीसी।
पुलिस टीम की अहम भूमिका
गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम में शामिल थे:

उप-निरीक्षक सुमेर सिंह (थाना नेहरू कॉलोनी)
महिला कांस्टेबल प्रिया चौहान
पुलिस अब मामले की विस्तृत जांच कर रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपी महिला ने और कितने लोगों को इसी तरह ठगा है।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page