नैनीताल । लेक सिटी वेलफेयर क्लब नैनीताल के तत्वावधान में आयोजित गोल्डी मेहंदी क्वीन प्रतियोगिता के जूनियर एवं सीनियर दोनों वर्गों में कुल 370 छात्राओं एवं महिलाओं ने भाग लिया ।
प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में गोल्डी मेहंदी क्वीन रोजम रही । जबकि काव्या पालीवाल द्वितीय व दीया शाह तृतीय स्थान पर रही । सांत्वना पुरस्कार जागृति बिष्ट, यशिका जोशी, अनुष्का पटेल, पंखुड़ी गोस्वामी, आफरीन,अनन्या गुप्ता एवं वैदिक आर्या को प्रदान किए गए।
सीनियर वर्ग में मनंत साह गोल्डी मेंहंदी क्वीन रही । द्वितीय स्थान पर रुही,तृतीय स्थान पर गुनगुन थी । सांत्वना पुरुष्कार चित्र कुंवर, पूनम,अंचल बिष्ट,स्वाति आर्या,दिशा व माला को दिया गया ।
जूनियर वर्ग में 13 वर्ष तक की बालिकाओं को मेहंदी लगाने के लिए 1 घंटे का समय एवं सीनियर वर्ग की छात्राओं व महिलाओं को डेढ़ घंटे का समय प्रदान किया गया । प्रतिभागियों को गोल्डी मेहंदी कोन शुभम गोल्डी मसाले कानपुर की ओर से प्रदान किए गए ।लायंस क्लब ग्रीन सिटी के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के आयोजक डॉ. प्रमोद अग्रवाल गोल्डी द्वारा तोल मोल के बोल एवं क्विज प्रतियोगिता भी करवाई गई । जिनमें 24 विजेताओं को व्यापारी नेता डॉ प्रमोद अग्रवाल गोल्डी, निर्णायक स्नेहा अग्रवाल रुद्रपुर,राखी अग्रवाल हल्द्वानी पायल अग्रवाल गोयल हरिद्वार, अनीता अग्रवाल ने गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया । गोल्डी मेहंदी क्वीन प्रतियोगिता में कुल 21 स्कूलों की छात्राओं ने भागीदारी की।
मुख्य अतिथि होटल एसोसिएशन के आशीष बजाज का स्वागत लेक सिटी वेलफेयर क्लब की अध्यक्षता ज्योति ढूंढियाल, सचिव दीपा पांडे,कार्यक्रम संयोजीका दीपिका बिनवाल एवं गोल्डी मेहंदी प्रतियोगिता के आयोजक डॉ. प्रमोद अग्रवाल गोल्डी ने किया।
निर्णायक स्नेहा अग्रवाल, राखी अग्रवाल, पायल गोयल ने सभी प्रतिभागियों को बारीकी, डिजाइन एवं सफाई में अंक प्रदान किये। दोनों वर्गों के कुल 18 विजेताओं को समस्त पुरस्कार शुभम गोल्डी मसाले कानपुर एवं लाला देवकीनंदन नंदकिशोर एजेंसीज नैनीताल की ओर से प्रदान किए गए ।
मेहंदी प्रतियोगिता को सफल बनाने में लेक सिटी वेलफेयर क्लब की अध्यक्षआ ज्योति ढूंढियाल, सचिव दीपा पांडे, कार्यक्रम संयोजक दीपिका बिनवाल, सरिता त्रिपाठी, लीला राज, रमा भट्ट एवं प्रतियोगिता के आयोजक डॉक्टर प्रमोद अग्रवाल गोल्डी एवं संतोष शाह का सहयोग सराहनीय रहा।
इस अवसर पर रानी साह, प्रेमा अधिकारी, अमिता शाह, कविता त्रिपाठी ,कंचन जोशी, कनिका रावत ,सीमा सेठ, दया कुंवर, विनीता पांडे, आभा शाह, कविता गंगोला, जीवंती भट्ट, रेखा जोशी, प्रगति जैन,संगीता श्रीवास्तव मौजूद थे ।