नैनीताल । बुधवार की सुबह नैनीताल के सात नम्बर क्षेत्र में एक बैगनार अनियंत्रित होकर नाले में गिरी । जिससे कार में सवार दो बहनें गम्भीर रूप से घायल हो गई ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आज सुबह ब्रेसाइड के पास दो बहनें शोभा बोरा व रेखा मेहरा कार से अपने आवास आल्मा कॉटेज जा रहे थे । तभी उनकी कार नाले में जा गिरी । जो गम्भीर रूप से घायल हो गई । घायलों को 108 की मदद से बी डी पांडे अस्पताल लाया गया । अस्पताल के चिकित्साधिकारी डॉ0 शौरिन धुलिया के अनुसार शोभा बोरा की पसलियों व रेखा मेहरा के कुल्हे, कमर व हाथ में गम्भीर चोट है । जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।