चंपावत । टनकपुर के पंचमुखी धर्मशाला से ककनई गांव में लौट रही बारात वाहन संख्या uk 04 4712 सुखीधांग – डाडामीनार रोड पर *ढेकाढूंगा* के समीप अनियंत्रित होकर लगभग 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। प्राप्त जानकारी के अनुसार वाहन में वाहन चालक समेत 16 लोग सवार थे जिसमे से 14 लोगों की मृत्यु मौके पर ही हो गई। इनमे से दो लोग घायल हुए हैं जिनको टनकपुर हॉस्पिटल में उपचार के लिए ले जाया गया हैं। जानकारी के अनुसार वाहन सोमवार रात 10 से 11 बजे के आस पास दुर्घटना ग्रस्त हुआ बताया जा रहा है। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारी से दूरभाष पर वार्ता कर दुर्घटना की जानकारी ली एवं मृतकों एवं घायलों को नियमानुसार सहायता देने का आश्वासन दिया। इस गाड़ी में 4 वर्ष की देवांशी व उनकी मां बसन्ती लिफ्ट लेकर सवार हुई थी । जिनकी मौत हो गई ।

ALSO READ:  नशा छोड़ो,दूध पियो मुहिम को मिली खूब सराहना । भारतरत्न गोविंद बल्लभ पंत जी की जयंती समारोह में लगाया गया था दूध वितरण का स्टाल ।

*मृतकों की सूची* –
*1* – लक्ष्मण सिंह पुत्र ध्यान सिंह उम्र 61 वर्ष निवासी ककनाई,
*2* – केदार सिंह पुत्र दान सिंह आयु 62 वर्ष निवासी ककनई,
*3* – ईश्वर सिंह पुत्र फतेह सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी ककनई
*4* – उमेद सिंह पुत्र गणेश सिंह उम्र 48 निवासी ककनई
*5* – हयात सिंह पुत्र दीवान सिंह उम्र 37 वर्ष निवासी ककनई
*6* – पुनी देवी पत्नी नारायण सिंह उम्र 55 वर्ष निवासी हल्द्वानी
*7* – भगवती देवी पत्नी होशियार सिंह उम्र 45 वर्ष
*8* – पुष्पा देवी पत्नी शेर सिंह उम्र 50 वर्ष निवासी ककनई
*9* – बसंती देवी पत्नी नारायण दत्त भट्ट उम्र 35 वर्ष निवासी चंपावत
*10* – श्यामलाल पुत्र धनीराम उम्र 50 वर्ष निवासी डांडा
*11* – विजय लाल पुत्र ईश्वरी राम उम्र 48 वर्ष निवासी डांडा
*12* – हीरा सिंह पुत्र उमेश सिंह आयु 15 वर्ष निवासी डांडा
*13* – देवांशी पुत्री बसंती देवी उम्र 4 वर्ष निवासी चंपावत
*14* – नीलावती पत्नी कुंवर सिंह उम्र 58 वर्ष निवासी चोरगलिया
*घायलों की सूची* –
*1* – वाहन चालक प्रकाश राम पुत्र हरीश राम उम्र 28 वर्ष निवासी साल, पाटी
*2* – त्रिलोक राम पुत्र टीका राम उम्र 42 निवासी ककनाई।
जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर ने बताया कि रेस्क्यू टीम, एसडीआरएफ, प्रशासन एवं स्थानीय नागरिकों की सहायता से सभी 12 लोगों के शवों को निकाल लिया गया है बाकी दो शवों को निकलने में टीमें जुटी हुई हैं। घायलों को चिकित्सा उपचार हेतु टनकपुर अस्पताल में भेजा गया है।
मौके पर जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर, पोलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पींचा, एसडीएम हिमांशु कफल्टिया, सीओ टनकपुर, तहसीलदार पिंकी आर्य डीडीएमओ मनोज पांडे आदि मौजूद रहे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page