देहरादून । उत्तराखण्ड सरकार ने राज्य के अधिकारियों व कर्मचारियों के अवकाश में 30 सितम्बर तक रोक लगा दी है । राज्य के मुख्य सचिव की ओर से सोमवार को इस आशय का आदेश जारी हुआ है । आदेश की प्रति सभी विभागाध्यक्षों,सचिवों व जिलाधिकारियों को भेजी गई है ।
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यदि अपरिहार्य कारणों से किसी कार्मिक को अवकाश में जाना होता है तो उससे पहले प्रतिस्थानी की व्यवस्था करनी होगी । देखें विस्तृत आदेश ।