नैनीताल । केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अजय भट्ट ने मंगलवार नैनीताल कुमाऊं विवि के वाणिज्य विभाग की ओर से गृह प्रवास पर्यटन एवं भारतीय हिमालय क्षेत्र में सतत विकास: संभावनाएं एवं चुनौतियां विषय पर
आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के  समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने इस सत्र का शुभारंभ स्थानीय विधायक सरिता आर्य ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस मौके पर श्री भट्ट ने कहा आज  राज्य में होमस्टेट लोंगो की आथिर्की का मुख्य आधार बन रहा है । उत्तराखण्ड में बडे पैमाने पर होमस्टेट के लिए लोगों द्वारा पंजीकरण किया जा रहा है जिसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा एक बेहतरीन सुविधा दी जा रही है जिसे हमारे नवयुवकों को अपने पैरों पर खड़े होने का मौका मिल रहा है।
श्री भट्ट ने कहा हमारी सरकार ने कोविड काल में भी जो बाहर से आने वाले यात्री थे लगभग 5 लाख लोगों को फ्री वीजा में अपने देश में बुलाया ।
केंद्रीय रक्षा एवं राज्य पर्यटन मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि वाणिज्य विभाग ने प्रदेश में बेहतर पर्यटन की योजना को लेकर पहल की है। उन्होंने कहा कि सेमीनार के माध्यम से सामने आए तथ्यों की रिपोर्ट तैयार कर सरकार के समक्ष पेश की जाएगी। जिससे बेहतर पर्यटन की परिकल्पना को साकार किया जा सकेगा।
इस अवसर पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति दीवान सिंह रावत, पर्यटन के क्षेत्र में काम कर रहे विभिन्न स्थानों से पहुंचे आदि विशेषज्ञों ने अपने-अपने विचार रखे।
कार्यक्रम संयोजक वाणिज्य विभाग के संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष प्रो. अतुल जोशी ने दो दिवसीय संगोष्ठी के सफल आयोजन पर विभागीय टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में संभावनाओं के साथ ही चुनौतियों को भी ध्यान में रखकर आगे बढ़ने की आवश्यक्ता है। साथ ही हिमालयी रीजन के संरक्षण की नितांत आवश्यकता है।
इस मौके पर  सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, देवेद्र ढैला,आनन्द बिष्ट, अरविंद पडियार, प्रो. संतोष कुमार, डीएसबी परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, प्रो.के डी जोशी, प्रो. सावित्री कैड़ा, प्रो. एचसीएस बिष्ट, प्रो. अमित जोशी, प्रो. संजय पंत, प्रो. जीआर तिवारी, प्रो. ललित तिवारी, डॉ. आरती पंत, डॉ. विजय कुमार, डॉ. ममता जोशी, डॉ. निधि वर्मा, डॉ. हिमानी जलाल, डॉ. मनोज पांडे, डॉ. जीवन उपाध्याय, अंकिता आर्या, डॉ. तेज प्रकाश, डॉ. पूजा जोशी, डॉ. विनोद जोशी, रीतिशा, आस्था, सुबिया, प्रीति, पंकज भट्ट आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. पूजा जोशी पालीवाल एवं रितिशा शर्मा ने किया।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page