*विधायक प्रत्याशी को ग्रामीणों से मिल रहा भरपूर समर्थन व सहयोग*
*निर्दलीय प्रत्याशी व जिपंस लाखन नेगी ने डोर टू डोर प्रचार को दी धार*
भीमताल। विधानसभा भीमताल से निर्दलीय विधायक प्रत्याशी व जिला पंचायत सदस्य लाखन सिंह नेगी को ग्रामीणों का भरपूर समर्थन व सहयोग मिल रहा है। डोर टू डोर प्रचार को धार देते हुए लाखन नेगी माताओं, बुजुर्गों और युवाओं की पहली पसंद बनते जा रहे हैं।
गुरूवार को जिला पंचायत सदस्य लाखन सिंह नेगी ने ब्लॉक ओखलकांडा की ग्रामसभा कोटला (बेडचुला), सुनी, डलौज, सेमलकन्या (थली), ढोलीगाँव (डनसिली), तल्लाकांडा, मल्लाकांडा, दिगौली (कफरौली) आदि क्षेत्रों में पहुंचकर माताओं, बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि विधायक बनने के बाद विकास कार्यों की शुरूआत सर्वप्रथम दुर्गम इलाकों से की जाएगी। कहा कि माताओं, बुजुर्गों को अपने कार्यों को कराने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर उनकी ओर से विधायक कार्यालय खोले जाएंगे। यहां माताओं, बुजुर्गों की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। वहीं, युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ेंगे। इससे पलायन को रोकने में भी हमें मदद मिलेगी।
उन्होंने वर्तमान विधायक राम सिंह कैड़ा पर आरोप लगाते हुए कहा कि पांच वर्ष में सिर्फ बातें ज्यादा हुईं, काम कम हुए। उनके पास विकास कार्यों के नाम पर कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि विधायक जी ने अपने कारनामें छिपाने के लिए भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। मगर इस बार जनता ने उन्हें सबक सिखाने का मन बना लिया है।
इस मौके पर विजय कुंवर, दया, गौरव, कुंवर बिष्ट, प्रकाश, धर्म फर्त्याल, ललित जोशी, विजय जोशी, गणेश बिष्ट मौजूद रहे।