भवाली गांव से विधायक सरिता आर्य के पुत्र रोहित आर्य हैं मैदान में-:
नैनीताल । जिला पंचायत सिमलखा बेतालघाट सीट से निर्दलीय संजय सिंह बोरा विजयी रहे हैं । उन्होंने भाजपा समर्थित आनन्द सिंह जलाल व कांग्रेस समर्थित कृपाल सिंह रौतेला को पराजित किया ।
उधर कोटाबाग की तलिया सीट से कांग्रेस के हेम नैनवाल आगे चल रहे हैं । जबकि भाजपा के खुशाल सिंह बिष्ट दूसरे नम्बर पर हैं ।
जिले की सबसे महत्वपूर्ण सीटों में से एक भवालीगांव जिला पंचायत सीट पर मतगणना शुरू हो गई है । यहां से स्थानीय विधायक सरिता आर्य के पुत्र रोहित आर्य चुनाव मैदान में हैं ।