नैनीताल । भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित भारत को जानो “क्विज प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय व सीनियर वर्ग में मोहनलाल साह बाल विद्या मंदिर की टीमें विजयी रही । ये विजयी प्रतियोगी अब अक्टूबर माह में रुद्रपुर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे ।

   शनिवार को गोवर्धन हॉल मल्लीताल में भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डी सी एस खेतवाल व सचिव एन के पपनै की देखरेख में हुई प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के प्रियांशु पोखरिया,हर्षित अधिकारी व तरुण नैनवाल जबकि सीनियर वर्ग में मोहनलाल साह बाल विद्या मंदिर के चयनिका दुम्का, राफिया रफत व प्रियांशी बिष्ट विजयी रही ।
  इन विजयी प्रतिभागियों को अमिता साह व डॉ. सरस्वती खेतवाल ने पुरुष्कार व प्रमाण पत्र बांटे । इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष डी सी एस रावत ने बताया कि इस प्रतियोगिता की शुरुआत लिखित परीक्षा से हुई । जिसमें शहर के 11 विद्यालयों के 1232 बच्चों ने हिस्सा लिया । जिसमें से क्विज प्रतियोगिता के लिये 95 बच्चे चयनित हुए थे ।
  पुरुष्कार वितरण समारोह में डॉ. नीलम जोशी,उर्मिला तिवारी, पूनम परगाई,लता बिष्ट, राजेश्वरी पुरोहित,बसंती रौतेला,पुष्पा तिवारी,मनोज तिवारी, स्वाति वर्मा,मीनू बुधलाकोटी, ममता रावत,साक्षी आर्या आदि मौजूद थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page