नैनीताल । उत्तराखण्ड में प्रचलित समस्त अन्त्योदय राशन कार्ड धारकों को वित्तीय वर्ष 2022- 2023 सिलिण्डर रिफिल निशुल्क उपलब्ध कराये जाने की योजना का विस्तार वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिये कर दिया गया है।


जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार डोभाल ने बताया कि योजना के जनपद नैनीताल में प्रचलित अन्त्योदय राशन कार्ड धारकों की सभी सम्बन्धित ऑयल कम्पनियों द्वारा लिंक भी की जा चुकी है। योजना के अन्तर्गत अन्त्योदय राशनकार्ड धारकों को वित्तय वर्ष 2023 -2024 में माह अप्रैल 2023 से जुलाई 20023 के मध्य प्रथम माह अगस्त 2023 से नवम्बर 2023 के मध्य द्वितीय तथा माह दिसम्बर 2023 से मार्च 2024 के मध्य तृतीय निःशुल्क गैस सिलेंडर रिफिल उपलब्ध कराया जायेगा। अन्त्योदय कार्ड धारकों द्वारा योजना के अन्तर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु पहले गैस का पूरा मूल्य गैस एजेन्सी में जमा कर नियमानुसार सिलेण्डर प्राप्त किया जायेगा। तत्पश्चात गैस की धनराशि सीधे उपभोक्ता के खाते में डी०बी०टी० के माध्यम से हस्तान्तरित की जायेगी । यदि उपभोक्ता द्वारा चार माह में सिलेण्डर रिफिल नहीं करवाया जाता है, तो चार माह में एक निशुल्क कोटा स्वतः समाप्त (लप्स) हो जायेगा। ऐसे अत्योदय राशन कार्ड धारक जिनके पास अभी गैस कनेक्शन नहीं है, उन्हें प्रथमत नया गैस कनेक्शन प्राप्त करना होगा। तदोपरान्त उनको उक्त योजना के अन्तर्गत निःशुल्क रिफिल का लाभ देय होगा। यदि जिन अन्त्योदय राशन कार्ड धारकों के नाम गैस कनेक्शन है, किन्तु उनका नाम उक्त मेपिंग सूची में सम्मिलित नहीं होने के कारण योजना के लाभ लेने में समस्या उत्पन्न हो रही है तो वह अपने समस्त के० वाई०सी० से सम्बन्धित दस्तावेज अपनी सम्बन्धित गैस एजेन्सी में जमा करवारकर अपनी के०वाई०सी० करवा लें । तत्पश्चात योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं । जिन अन्त्योदय राशन कार्ड एल०पी०जी० उपभोक्ताओं की मैपिंग नहीं हुई है उन उपभोक्ताओं की सूची सम्बन्धित क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक/ क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी कार्यालय एवं सम्बन्धित क्षेत्र के सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता की दुकान पर उपलब्ध है ।
उन्होंने सभी अन्त्योदय राशनकार्ड एल०पी०जी० उपभोक्ताओं से अपील की है कि वह अपनी सम्बन्धित गैस एजेंसी से माह अप्रैल, 2023 से जुलाई 2023 के मध्य की अवधि में अपना प्रथम कोटा रिफिल करवा लें ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page