हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायधीश न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी ने बांटे पुरुष्कार ।
नैनीताल । ए जी हाईकोर्ट ऑफिशियल क्लब द्वारा आयोजित अंतर कार्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता कुमाऊं मंडल विकास निगम ने जीत ली है । शुक्रवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में निगम की टीम ने ए जी ऑफिस हाईकोर्ट को 8 विकेट से पराजित कर दिया । विजेता खिलाड़ियों को हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायधीश न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी ने पुरष्कृत किया ।
डी एस ए ग्राउंड में खेले गए फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ए जी ऑफिस ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 193 रन बनाए । जिसमें गोपाल के 57 व सुधीर के 54 रन शामिल हैं । कुमाऊं मंडल विकास निगम की ओर से निखिलेश ने 3 व सोनू ने 2 विकेट लिए ।
जबाव में निगम ने यह लक्ष्य 2 विकेट खोकर 19.3 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया । निगम की ओर से पंकज ने 87 व सन्तोष ने 51 नाबाद रन बनाए । ए जी ऑफिस की ओर से ललित व सुधीर ने 1-1 विकेट लिया ।
इस टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज निगम के निखिलेश रहे । टूर्नामेंट में हैट्रिक के लिये ए जी ऑफिस के विजय सजवाण व हाईकोर्ट बार के मनोज मोहन, शतक के लिये शिक्षा विभाग के पंकज गुरुरानी, के डी सिंह, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज ए जी ऑफिस के सुधीर,गेंदबाज के एम वि एन के ललित कुमार,क्षेत्ररक्षक कुमाऊं यूनिवर्सिटी के गब्बर सिंह,विकेट कीपर ए जी ऑफिस के रमेश जोशी रहे ।
इस मैच के अंपायर सचिन कन्नौजिया,मोहित बिष्ट रहे । स्कोरर धीरज पांडे व मो.अब्बास थे । उदघोषक हेमन्त बिष्ट व नवीन पांडे थे ।
पुरुष्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायधीश मनोज कुमार तिवारी व विशिष्ट अतिथि माँ नयना देवी व्यापार मंडल के अध्यक्ष पुनीत टण्डन थे । इस अवसर पर ए जी हाईकोर्ट ऑफिशियल क्लब के अध्यक्ष एच एस जीना,उपाध्यक्ष ललित जोशी,सचिव जे के लखेड़ा, डी एस ए महासचिव अनिल गड़िया, क्रिकेट सचिव रवि प्रकाश जोशी आदि उपस्थित थे ।
"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|